बोले पीएम मोदी- तीसरी योजना में मुफ्त बिजली देना सरकार का टारगेट

बोले पीएम मोदी- तीसरी योजना में मुफ्त बिजली देना सरकार का टारगेट

रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी योजना में देश के लोगों को मुफ्त बिजली देना अपनी सरकार का टारगेट बताया है। उन्होंने कहा है कि तीसरी टर्म में हमारी सरकार मुफ्त बिजली देने की योजना बना रही है।

मंगलवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित की गई चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमारी सरकार तीसरी योजना के दौरान देश के लोगों को मुफ्त बिजली देने की योजना पर काम करने जा रही है। हर घर में सोलर बिजली प्लांट लगाने की भी हमारी सरकार की योजना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अगर सरकार की नियत और नीति सही हो तो उसके नतीजे भी सही आते हैं। उन्होंने एक बार फिर से कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने ऐलान किया है कि अगर देश में तीसरी बार मोदी सरकार को चुना तो आग लग जाएगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 60 साल तक देश पर राज करने वाले 10 साल देश की सत्ता से बाहर क्या रह गए? अब वह देश में आग लगाने की बात कह रहे हैं? ऐसे लोगों को चुन चुन कर साफ कर दो ऐसे लोगों को मैदान में मत रहने दो भाइयों। तकरीबन 40 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री के निशाने पर अधिकतर समय कांग्रेस ही रही।

Next Story
epmty
epmty
Top