पीएम मोदी ने तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से किया अपना नामांकन दाखिल

पीएम मोदी ने तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से किया अपना नामांकन दाखिल

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भाजपा के दिग्गज नेताओं की वाराणसी में मौजूदगी के बीच कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल किया।

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से पहली बार अपना नामांकन दाखिल किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए वाराणसी लोकसभा के सांसद के रूप में पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ा और जीत कर दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज काल भैरव के दर्शन करने के बाद वाराणसी कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन दाखिल करने पर वाराणसी में भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, रामदास आठवले, चंद्रबाबू नायडू, जीतन राम मांझी सहित एनडीए गठबंधन के दर्जनों नेता मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top