PM ने स्वामित्व योजना के तहत सनद वितरण का किया उद्घाटन

मुबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि स्वामित्व योजना से देश के लोगों की आय बढ़ रही है और इससे उनकी आशाएं और आकांक्षाएं पूरी हो रही हैं।
मोदी आज केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्रालय के माध्यम से स्वामित्व योजना के तहत सनद वितरण का ऑनलाइन अपने हाथों से शुभारंभ करने के अवसर पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत लोगों को दिए गए कानूनी चार्टर से उन्हें मदद मिल रही है और इस चार्टर के आधार पर बैंकों से ऋण के माध्यम से जीवन स्तर को ऊपर उठाने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस सह्याद्री गेस्ट हाउस से ऑनलाइन शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि अगर हमें देश में गरीबी कम करनी है तो हर नागरिक के पास संपत्ति का अधिकार होना जरूरी है। देश में लाखों लोगों के पास इतनी संपत्ति होने के बावजूद उन्हें इसकी कीमत नहीं मिल पा रही थी। उन्होंने कहा कि अपना मकान होने के बावजूद कुछ लोग उस पर कब्जा कर रहे हैं।