PM केयर्स से देश में 551 PSA ऑक्सीजन संयंत्र लगेंगे

PM केयर्स से देश में 551 PSA ऑक्सीजन संयंत्र लगेंगे

नई दिल्ली। देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के प्रयासों में सरकार ने देशभर में 551 प्रेशर स्विंग एबजोर्प्शन (पीएसए) मेडिकल ऑक्सीजन जेनेरेशन संयंत्र लगाने की आज घोषणा की जिसके लिए पीएम केयर्स से धनराशि आवंटित की जाएगी।

सरकारी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निर्देश दिया है कि ये संयंत्र शीघ्रातिशीघ्र बना कर परिचालित किये जायें तथा इनके माध्यम से देश के हर जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बहुत बल मिले। इन संयंत्रों की खरीद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के माध्यम से की जाएगी और फिर इन्हें विभिन्न राज्यों में जिला मुख्यालयों में स्थित चिह्नित सरकारी अस्पतालों में स्थापित किया जाएगा।

पीएम केयर्स कोष ने इसी साल पहले भी 162 अतिरिक्त पीएसए मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित करने के लिए 201.58 करोड़ रुपए का आवंटन किया था।

वार्ता



Next Story
epmty
epmty
Top