बच्चों को ठंड से बचाने का प्लान- स्कूलों में 15 तक छुट्टी का ऐलान

बच्चों को ठंड से बचाने का प्लान- स्कूलों में 15 तक छुट्टी का ऐलान

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से उत्तराखंड में तापमान में लगातार आ रही गिरावट के चलते बच्चों को ठंड से बचाने के लिए स्कूलों को आगामी 15 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए है। सरकार की ओर से जारी किए गए इस आदेश की जद में सरकारी विद्यालयों के साथ पब्लिक स्कूलों को भी रखा गया है।

सोमवार को उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से राज्य में खुले सरकारी एवं पब्लिक स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को हाडकपंाने वाली ठंड से बचाने के लिए छुट्टी का ऐलान किया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए आदेशों में आगामी 15 जनवरी तक प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद रखे जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर त्रिपाठी की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि उत्तराखंड में तापमान न्यूनतम माइनस डिग्री तक गिरता जा रहा है। खासतौर पर सवेरे और शाम के समय तापमान में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में शिक्षा विभाग भी बढ़ती सर्दी को मद्देनजर रखते हुए एहतियातन स्कूलों में छुट्टी करने का फैसला ले चुका है।

epmty
epmty
Top