अंत्योदय राशन कार्ड योजना से वंचित होंगे लोग- निर्धारित किए नियम

अंत्योदय राशन कार्ड योजना से वंचित होंगे लोग- निर्धारित किए नियम

लखनऊ। अब ऐसे लोगों को अंत्योदय राशन कार्ड योजना से वंचित किया जाएगा जो पात्रता को पूरा नहीं करते हैं। परिवार पहचान पत्र से सभी राशन कार्ड जोड़े जाएंगे, जिससे उनकी प्रॉपर्टी के डाटा का पता चल सकेगा।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की ओर से बड़ी संख्या में अंत्योदय राशन कार्ड योजना का लाभ उठा रहे अपात्र लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे है। सरकार की ओर से निर्धारित किए गए नियमों के अंतर्गत अब अंत्योदय राशन कार्ड योजना का लाभ ऐसे किसानों को ही मिल सकेगा जो 180000 रुपए से कम की फसल बाजार में बेचते हैं। ऐसे लोग भी अंत्योदय कार्ड योजना से वंचित किए जाएंगे जिनका गांव में 200 गज और शहर में 100 गज का प्लॉट है। सरकार की योजना के मुताबिक उत्तर प्रदेश में रह रहे सभी परिवारों के राशन कार्ड परिवार पहचान पत्र से जोड़े जाएंग। राशन कार्ड को पहचान पत्र से जोड़कर उन्हें फ्री किया जाएगा, सरकार के इस कदम से संबंधित के मकान और प्लाट आदि की जानकारी आसानी के साथ उपलब्ध हो सकेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top