आईएएस के बाद पीसीएस के तबादले- गजेंद्र सिंह मुजफ्फरनगर के नए एडीएम

आईएएस के बाद पीसीएस के तबादले- गजेंद्र सिंह मुजफ्फरनगर के नए एडीएम

लखनऊ। शासन की ओर से चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस लगातार छुक छुक करते हुए आगे बढ़ रही है और स्थानांतरित किए गए अवसरों को इधर से उधर पहुंचा रही है। शासन की ओर से किए गए पीसीएस अफसरों के तबादलों के अंतर्गत मुजफ्फरनगर के मौजूदा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व का तबादला कर दिया गया है। इनके स्थान पर पीसीएस (Gajendra Kumar Singh) को मुजफ्फरनगर का नया अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बनाया गया है। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से शुक्रवार की देर रात चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक पीसीएस तबादला कर इधर से उधर भेजे गए हैं।



शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक 8 पीसीएस अफसरों का तबादला करते हुए इधर से उधर भेजा गया है। शासन द्वारा जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की उप सचिव (Priyanka Singh) का तबादला कर अब हरदोई का अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बनाया गया है।

हरदोई की मौजूदा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदना त्रिवेदी को यहां से हटाकर अब उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ में उप सचिव के रूप में तैनाती दी गई है। अलीगढ़ के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व (Amit Kumar Bhatt) तबादला कर अलीगढ़ भेजे गए हैं, उन्हें अपर जिलाधिकारी सिटी बनाया गया है। अलीगढ़ की मौजूदा अपर जिला अधिकारी नगर मीनू राणा का तबादला कर अलीगढ़ में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बनाया गया है। मुजफ्फरनगर के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार मिश्रा यहां से स्थानांतरित कर फर्रुखाबाद में मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कन्नौज गजेंद्र कुमार को तबादला कर मुजफ्फरनगर का नया अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बनाया गया है। शाहजहांपुर के सिटी मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह तबादला कर कन्नौज में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के पद पर भेजे गए हैं। उप जिलाधिकारी बरेली (Dr. Vedprakash Mishra) को तबादला कर शाहजहांपुर में नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top