बोले पवन खेड़ा- पुंछ आतंकवादी हमले पर चुप क्यों है सरकार

बोले पवन खेड़ा- पुंछ आतंकवादी हमले पर चुप क्यों है सरकार

नई दिल्ली। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पिछले सप्ताह हुए आतंकवादी हमले को लेकर मोदी सरकार पर निष्क्रिय रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस हमले पर सरकार की चुप्पी हैरान करने वाली है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने गुरुवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पुंछ में हुए आतंकवादी हमले को सात दिन बीत गए हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बारे में एक शब्द भी नहीं बोला है।

उन्होंने कहा, “पुंछ आतंकवादी हमले पर मोदी सरकार खामोश क्यों है। यह ख़ामोशी बताती है कि सरकार की प्राथमिकताएं क्या हैं। मोदी सरकार में लगाम आतंकी हमलों पर नहीं बल्कि आतंकी हमलों पर होने वाली चर्चा पर लगी है। खेड़ा ने कहा कि पिछले आठ साल के दौरान जम्मू-कश्मीर के पुलवामा, पंपोर, उरी, पठानकोठ, गुरदासपुर, अमरनाथ यात्रा, सुंजवान सेना शिविर जैसे कई हमलों में हमने सैकड़ों जान गंवाई हैं। मोदी सरकार ने हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है। आठ साल में जम्मू-कश्मीर में 1249 आतंकी हमले हुए हैं, जिनमें 350 नागरिक मारे गए और 569 जवान शहीद हुए हैं।

उन्होंने कहा “पुंछ आतंकी हमलों में जो गोलियां इस्तेमाल हुई वो स्टील की बनी हुई थीं। ये गोलियां नाटो ने इस्तेमाल की थी। साल 2021 में अमेरिका के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद ये गोलियां लश्कर-जैश जैसे आतंकी संगठनों के पास पहुंची थी। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि तालिबान राजस्व बढ़ाने के लिए हथियारों को बेच रहा है और हम देख रहे हैं कि इन्हें अब हमारे सैन्य संगठनों के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है।”

Next Story
epmty
epmty
Top