पटवारियों ने अपनी सैलरी बताई कम- सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
उमरिया। नौरोजाबाद पटवारी संघ ने लेखपालों की सैलरी को कम होना बताते हुए आज मुख्यमंत्री के नाम अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
शुक्रवार को नौरोज़ाबाद पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में उमरिया जिले के सभी पटवारियों ने मुख्यमंत्री के नाम अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उमरिया अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उमरिया जिले के समस्त पटवारियों ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है।पटवारियों ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि जो वेतनमान पटवारियों को 1998 में मिल रहा था, आज करीब 25 वर्ष बाद भी समस्त पटवारी उसी वेतनमान में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जो की पटवारियों के साथ न्याय संगत नहीं है। समस्त पटवारियों ने ज्ञापन के माध्यम से एक और बिंदु प्रकाश डालने का प्रयास किया है।
उन्होंने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि हाल ही में मध्य प्रदेश शासन के मध्य प्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 129 में संशोधन करते हुए सीमांकन का कार्य राजस्व निरीक्षक के साथ ही पटवारियों के कर्तव्य के साथ जोड़ दिया गया है जो कि पटवारियों के ऊपर कम वेतन में वरिष्ठ पद पर कार्य करने का दायित्व सौंपा गया है जो की पटवारियों के साथ न्यायसंगत नहीं है। इन मांगों के अलावा और भी विभिन्न मांगों को लेकर पटवारी संघ उमरिया ने उमरिया कलेक्टर को अपना ज्ञापन सौंपा है।
रिपोर्ट- चन्दन श्रीवास, मध्य प्रदेश