पैरोडी सॉन्ग विवाद- कुणाल कामरा को टुकड़े टुकड़े की वार्निंग

पैरोडी सॉन्ग विवाद- कुणाल कामरा को टुकड़े टुकड़े की वार्निंग

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे को लेकर पैरोडी सॉन्ग बनाने की आफत मोल लेने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा को अब जान से करने की धमकी देते हुए उन्हें टुकड़े-टुकड़े करने की वार्निंग दी गई है।

महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे को लेकर पैरोडी सॉन्ग बनाने पर स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को अब जान से मारने की धमकियां मिल रही है।

जानकारी मिल रही है कि कुणाल कामरा के पास कम से कम 500 धमकी भरे ऐसे फोन कॉल आए हैं जिसमें लोगों ने स्टैंड अप कॉमेडियन को जान से मारने और टुकड़े टुकड़े करने की धमकी दी गई है।

उधर कुणाल कामरा को पूछताछ के लिए समन जारी करने वाली मुंबई पुलिस से स्टैंड अप कॉमेडियन के वकील ने 7 दिन का समय मांगते हुए कहा है कि फिलहाल कुणाल कामरा मुंबई से बाहर है।

उल्लेखनीय है कि 36 वर्षीय स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने एक कॉमेडी शो के दौरान डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे के राजनीतिक जीवन को लेकर कटाक्ष करते हुए पैरोडी सॉन्ग तैयार किया था जिसमें शिवसेना में तोड़फोड़ करते हुए मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे को गद्दार कहा गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top