पेपर लीक मामला- गरजा बुलडोजर तो जमींदोज हुई कोचिंग बिल्डिंग
जयपुर। वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मास्टरमाइंड के कोचिंग सेंटर के नजदीक वाली 5 मंजिला इमारत बुलडोजर की कार्यवाही के दौरान ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर नीचे आ गिरी। जिससे पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड का आशियाना जमींदोज हो गया है।
शनिवार को जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मास्टरमाइंड के कोचिंग सेंटर के पास वाली बिल्डिंग पर बुलडोजर से कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
अवैध तरीके से रेजिडेंशियल जमीन पर जेडीए की अनुमति के बगैर बनाई गई इस 5 मंजिला इमारत को जमींदोज करने के लिए पहले पोकलेन मशीन के माध्यम से इसके पिलर तोड़फोड़ करते हुए कमजोर किए गए। इसके बाद बुलडोजर कार्रवाई के अंतर्गत बिल्डिंग को जब तोड़ा गया तो वह ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर नीचे बिखर गई। जेडीए के इंफोर्समेंट विंग के चीफ रघुवीर सैनी ने बताया है कि गुलाबी नगरी की गुर्जर की घड़ी पर सुख विहार योजना के प्लॉट पर जमींदोज की गई बिल्डिंग बनाई गई थी। 296 गज के रेजिडेंशियल जमीन पर कमर्शियल उपयोग के लिए बिल्डिंग का निर्माण किया गया था। इसे बनाने के दौरान प्राधिकरण द्वारा नोटिस देकर काम रोकने का निर्देश भी दिया गया था। लेकिन प्लाट मालिक ने ट्रिब्यूनल कोर्ट से स्टे लेने के बाद इसके निर्माण को जारी रखा। अवैध तरीके से निर्मित कराई गई इस बिल्डिंग को आज जमींदोज कर दिया गया है।