पंचायत चुनाव का असर-सांसद हुए पॉजिटिव-BJP के लिये मांग रहे थे वोट
गौतमबुद्ध नगर। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर कोरोना की चपेट में आकर पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते सांसद ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।
मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए भाजपा के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने जानकारी दी है कि उन्होंने कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई देने पर अपनी कोरोना जांच कराई थी। जिसकी रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाए गये हैं। एहतियातन सांसद ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आये सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने आमजनमानस से अपील की है कि पिछले दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं वह अपनी कोरोना की जांच अवश्य करवा लें।
गौरतलब है कि भाजपा के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर पिछले कुछ दिनों पहले से गौतमबुद्ध नगर में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए घर घर जाकर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे थे। चुनाव प्रचार के दौरान सांसद कितने लोगों के घर गए होंगे और कितने लोगों के संपर्क में आये होंगे। इसका पता लगा पाना शायद मुमकिन नहीं है।