जारी हुआ आदेश- फुल पैंट शर्ट पहनकर ही स्कूल जाएंगे बच्चे

जारी हुआ आदेश- फुल पैंट शर्ट पहनकर ही स्कूल जाएंगे बच्चे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से बच्चों को संचारी रोग से बचाव के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिसके अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को फुल पैंट शर्ट पहनकर अब अपने विद्यालय जाना होगा। स्कूल परिसर में पानी का जमाव नहीं होने देने के भी निर्देश दिए गए हैं।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से परिषदीय विद्यालयों के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत कहा गया है कि बच्चों को संचारी रोगों से बचाव के लिए प्रोत्साहित करना होगा। विद्यालय परिसर में कहीं भी पानी का जमाव नहीं होने दिया जाएगा।

मच्छरों से बचाव के लिए संबंधित फांगिंग कराई जाएगी। साथ ही नोडल अध्यापक के माध्यम से छात्र-छात्राओं को डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करना होगा।

पत्र में कहा गया है कि परिषदीय स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को निर्देश दिए जाएं कि वह स्कूल में फुल पैंट शर्ट पहन कर आए, जिससे मच्छरों के फैलने से होने वाली बीमारी जैसे डेंगू मलेरिया एवं चिकनगुनिया से बचा जा सके।

Next Story
epmty
epmty
Top