विपक्ष का विरोध मार्च- सड़क पर उतरे सैकड़ों नेता बोले- नीतीश से....

विपक्ष का विरोध मार्च- सड़क पर उतरे सैकड़ों नेता बोले- नीतीश से....

पटना। महागठबंधन में शामिल राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर विरोध मार्च निकाला है। राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और वामपंथी दलों समेत सभी विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार को राज्य की कानून व्यवस्था कायम रखने में अक्षम करार दिया है।

शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और वामपंथी दलों समेत महा गठबंधन में शामिल अन्य सभी विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरते हुए राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर विरोध मार्च निकाला है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कहा है कि अपराधियों के हौसले बिहार में पूरी तरह से बेखौफ हो गए हैं, जिसके चलते कहीं पर भी लोग सुरक्षित नहीं है। बिहार पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकामयाब रही है, जिससे लगातार हो रही वारदातों से लोग बुरी तरह से डरे एवं सहमे हुए हैं।

बिहार में बढ़ते अपराधों के विरोध में सरकार के खिलाफ मार्च निकालने के लिए राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और वामपंथी दलों के साथ इंडिया गठबंधन के अन्य दलों के नेता एवं कार्यकर्ता आयकर गोलंबर पर इकट्ठा हुए थे और जमकर नारेबाजी करने लगे। जिस समय सभी लोग जिलाधिकारी के दफ्तर की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे थे तो पुलिस ने रास्ता रोकते हुए इन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया है। इसके बाद विपक्षी नेताओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए।

epmty
epmty
Top