पुरानी संसद से विजय चौक तक विपक्ष का पैदल मार्च- बोले सांसद सुरक्षा...
नई दिल्ली। लोकसभा में हुई घुसपैठ के मामले को लेकर विपक्ष की ओर से पुराने संसद भवन से लेकर विजय चौक तक पैदल मार्च निकाला गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि संसद में हुई सुरक्षा की चूक को लेकर सरकार को सदन में जवाब देना चाहिए।।
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा की सुरक्षा में हुई चूक के मामले को लेकर चल रहे घटनाक्रम के बीच जहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री किए जाने के मामले को लेकर सियासत तेज हो रही है, वहीं विपक्ष के सांसदों ने आज बृहस्पतिवार को पुराने संसद भवन से लेकर विजय चौक तक पैदल मार्च निकाला है। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि सरकार को संसद सुरक्षा चूक पर जवाब देना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह संसद में आकर इस मामले पर बयान दें। उधर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि संसद के भीतर से विपक्षी सांसदों का निलंबन ठीक नहीं है। उन्होंने उपराष्ट्रपति और राज्यसभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।