लोकसभा में विपक्ष का हंगामा जारी, सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

लोकसभा में विपक्ष का हंगामा जारी, सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को भी विपक्षी दलों के सदस्यों का हंगामा जारी रहा जिसके कारण प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं चला तथा पीठासीन अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल को भारी शोर-शराबे के कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

पीठासीन अधिकारी ने सुबह 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए प्रश्नकाल आरंभ किया, विपक्ष के सदस्य हंगामा करते और नारे लगाते हुए आसन के सामने आ गये।

पीठासीन अधिकारी ने हंगामा कर रहे सदस्यों से शांत रहने और अपनी सीटों पर जाने का आग्रह करते हुए कहा कि जनता से जुड़े सवालों को सदन में उठाना ज़रूरी है। उन्होंने सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया लेकिन हंगामा कर रहे सदस्यों ने उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया। अग्रवाल ने हंगामे के बीच प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया लेकिन अपना विरोध जताने के लिए काले कपड़े पहन कर आये विपक्ष के सदस्यों का हंगामा और बढ़ गया जिसके कारण पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी।

Next Story
epmty
epmty
Top