आरक्षण में बंटवारे का विरोध- बीजेपी नेता के मकान पर बरसाए पत्थर
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की सरकार की ओर से कर्नाटक में शेड्यूल कास्ट को दिए जा रहे आरक्षण में केंद्र की रिकमेंडेशंस को लागू किए जाने के विरोध में बंजारा एवं भोवी समुदाय के लोगों ने विरोध शुरू करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता के मकान पर पहुंचकर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। बीजेपी नेता के आवास पर पथराव किए जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया।
सोमवार को कर्नाटक की बीजेपी सरकार की ओर से शेड्यूल कास्ट को दिए जा रहे आरक्षण में केंद्र की रिकमेंडेशंस लागू किए जाने का विरोध शुरू हो गया है। राज्य के बंजारा एवं भोवी समुदाय के लोगों ने इकट्ठा होकर रिजर्वेशन में बंटवारे का विरोध शुरू कर दिया। भारतीय जनता पार्टी के नेता बीएस येदुरप्पा के आवास पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।
बंजारा समुदाय का कहना है कि सरकार के इस फैसले से उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। सरकार को यह फैसला तुरंत वापस लेकर समाज को न्याय देना चाहिए।