खुला भर्तियों का पिटारा-सरकार ने इस विभाग में आरंभ की नई भर्तियां
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ पार्ट-2 सरकार की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं की भर्ती शुरू किए जाने का ऐलान किया गया है। रिक्त चल रहे 50,000 आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के पदों की भर्तियां अब सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से की जाएगी। 20000 पदों पर भर्तियां अगले 6 महीने के भीतर ही होंगी।
बुधवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ पार्ट-2 सरकार ने प्रदेश में रिक्त चल रहे 50,000 आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के पदों पर भर्ती शुरू किए जाने का ऐलान किया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के 20000 पदों पर 6 महीने के भीतर भर्तियां की जाएगी, जबकि बाकी बचे 30000 पदों को 1 साल के भीतर भरा जाएगा। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से इन भर्तियों को एक साथ करने के बजाय दो चरणों में पूरी करने का फैसला लिया है।
दरअसल आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं की वर्ष 2011 के बाद से अभी तक भर्तियां नहीं हुई है। पहले सरकार की ओर से जिलेवार भर्तियां कराने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए विभागीय पोर्टल के माध्यम से आवेदकों के आवेदन भी लिए जाने लगे थे। लेकिन इसमें आर्थिक रूप से पिछड़ों को आरक्षण नहीं दिया जा रहा था।