कार-मोटर साइकिल भिडंत में एक की मौत, दूसरा घायल

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के नोहटा थाना अंतर्गत ग्राम हथिनी के समीप एक कार और मोटर साइकिल की टक्कर में दुपहिया वाहन सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के नोहटा थाना अंतर्गत ग्राम हथिनी तिराहे के समीप कल देर रात्रि जबलपुर से दमोह की ओर आ रही एक कार के सामने से आ रही मोटर साइकिल से टक्कर हो गयी। हादसे में बाइक सवार पवन अहिरवार (20) निवासी हथनी पिपरिया की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि संजीव निवासी हथनी पिपरिया को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Next Story
epmty
epmty