ब्लैक फंगस के संक्रमण से लेखपाल की मौत
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में ब्लैक फंगस के संक्रमण से नगर पालिक निगम में पदस्थ एक लेखपाल की मौत का मामला सामने आया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार लेखपाल यशवीर घुरैया लगभग सवा महीने पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे। उन्हें उपचार के लिए मुरैना जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। इस बीच फेफड़ों में अधिक संक्रमण होने पर उन्हें ग्वालियर के सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहाँ उन्हें ब्लेक फंगस ने अपनी चपेट में ले लिया। उन्हें कानों से कम सुनाई देने लगा और आंखों की रोशनी चली गई। बाद में चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी। उनके परिजनों उन्हें फिर से ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय में भर्ती कराया था, जहॉं कल रात उनकी मौत हो गई।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty