X पर प्रधानमंत्री ने बदली अपनी प्रोफाइल फोटो और पब्लिक से की...

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदलकर भारतीय ध्वज करते हुए देशवासियों से हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने का आह्वान किया है।
शुक्रवार को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस से पहले सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर अपनी प्रोफाइल में बदलाव करते हुए उसे तिरंगा यानी भारतीय ध्वज कर दिया है।
प्रोफाइल बदलने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के माध्यम से देशवासियों से आह्वान किया है कि वह सरकार के हर घर तिरंगा अभियान में उत्साह के साथ शामिल होकर आजादी के जश्न को धूमधाम के साथ मनाएं।
उल्लेखनीय है कि आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत यह हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया था। वर्ष 2022 की 22 जुलाई को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से अपने आवास और दुकान पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने की अपील की थी। उसी समय से हर साल सरकार की ओर से यह हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाता है।