रेल हादसों को लेकर चुप रहने वाले केंद्रीय मंत्री राहुल के बयान पर....

रेल हादसों को लेकर चुप रहने वाले केंद्रीय मंत्री राहुल के बयान पर....

नई दिल्ली। लगातार हो रही रेल दुर्घटनाओं को लेकर पूरी तरह से चुप्पी साधकर रखने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीधी भर्ती को लेकर राहुल गांधी के बयान पर हमला बोलते हुए कहा है कि यूपीए सरकार की ओर से ही सबसे पहले प्रशासनिक सुधार आयोग लाया गया था।

भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर से सीधी भर्ती को लेकर दिए गए बयान पर हमला बोलते हुए कहा है कि यूपीए सरकार ही सबसे पहले प्रशासनिक सुधार आयोग लेकर आई थी और यूपीए सरकार ने सीधी भर्ती को लेकर पहला प्रयास किया था।

उन्होंने कहा है कि प्रशासनिक सुधार आयोग को 2005 में यूपीएस सरकार ने ही विकसित किया था।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में आरोप लगाया था कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार यूपीएससी के माध्यम से नहीं बल्कि आरएसएस से सीधी भर्ती कर रही है और एससी- एसटी एवं ओबीसी कोटे का आरक्षण छीन रही है।

epmty
epmty
Top