बीजेपी MLA की थाने में फायरिंग पर बोले संजय- CM दफ्तर गुंडों का अड्डा
मुंबई। उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं शिवसेना नेता के बीच हुई गोलीबारी की घटना को लेकर शिवसेना उद्धव नेता ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री का दफ्तर गुंडों का अड्डा बन गया है।
शनिवार को शिवसेना उद्धव के नेता संजय राउत ने मुंबई के नजदीक उल्हासनगर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक द्वारा पुलिस स्टेशन के भीतर शिवसेना नेता पर फायरिंग किए जाने की घटना को लेकर एकनाथ शिंदे सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गृह नगर में गोलीबारी हुई है। विधायक ने खुलेआम कहा है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उन्हें गोली चलाने के लिए मजबूर कर दिया था।
संजय राउत ने भाजपा विधायक के इस आरोप और फायरिंग किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की डिमांड उठाते हुए कहा है कि आज यह पुलिस स्टेशन में हो रहा है। जिस तरह से कम दफ्तर गुंडों का अड्डा बन गया है उससे मुझे इस बात का डर है कि सरेआम गोली चलाने की घटनाएं मंत्रालय और सीएमओ में भी हो सकती है।