अखिलेश को देखते ही बोला चाय वाला- मोदी है तो मुमकिन है

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने वाराणसी के दौरे पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसंदीदा दुकान पर पहुंचकर लेमन टी की चुस्कियां ली और वहां पर पान खाया तो चाय वाला बरबस ही बोल उठा कि मोदी है तो मुमकिन है।
दरअसल समाजवादी पार्टी के मुखिया मौजूदा समय में वाराणसी के दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया जहां जनता के बीच पहुंचकर उनके साथ संवाद करते हुए फीडबैक ले रहे हैं, वही स्थानीय दुकानों पर पहुंचकर वह खाने पीने की चीजों का भी मजा ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शहर में पप्पू की अडी पर पहुंचकर जब चाय पीने का इरादा बनाया तो वह अपने लाव लश्कर के साथ पप्पू की चाय की दुकान पर पहुंच गए और वहां पर मसाला लेमन टी की रेसिपी के बारे में पूछताछ कर उसे बनाने का ऑर्डर दिया।
दुकान में बीजेपी नेताओं की फोटो देखकर सपा मुखिया ने मजाकिया अंदाज में दुकानदार की खिंचाई भी की। चाय की चुस्की के साथ अखिलेश यादव ने चाय वाले से मजाकिया अंदाज में बातचीत करते हुए कहा कि यहां पर आपने समाजवादी पार्टी की कोई तस्वीर नहीं लगाई है। कोई बात नहीं आज आपने लाल शर्ट पहनकर समाजवाद को अपना समर्थन दे दिया है। अखिलेश के सवाल पर मुस्कुराते हुए चाय वाले ने कहा कि अब से यहां पर समाजवादी पार्टी की भी तस्वीर नजर आएगी। अखिलेश यादव को चाय पिलाने के बाद दुकानदार ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है।