बर्थडे पर मायावती ने अखिलेश को बताया गिरगिट- BJP कांग्रेस की लगाई..
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी मायावती ने अपने 68वें जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को गिरगिट बताते हुए कहा है कि हाल ही में उनके रूप में आए बदलाव से कार्य कर्ताओं को सावधान रहना है।
सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी मायावती अपना 68 व जन्मदिन मना रही है। इस मौके पर राजधानी लखनऊ में आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को आधे हाथों लेते हुए कहा है कि हाल ही में उनके रुख में आए बदलाव से सभी को सावधान रहना है।
मायावती ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गिरगिट की तरह रंग बदल रहे हैं। मायावती ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर हमलावर होते हुए कहा है कि आज लोगों को मुफ्त में राशन देकर सरकार द्वारा अपना गुलाम बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में चार मर्तबा अपनी सरकार बनाई है और हर मर्तबा सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय को ध्यान में रखते हुए लोगों की भलाई के लिए तमाम योजनाएं बनाकर संचालित की गई।
मायावती ने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी के बाद बनी सभी सरकारों ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए बसपा सरकार की ही योजनाओं को नाम एवं थोड़ा बहुत फेरबदल करते हुए लागू किया है। लेकिन उनकी नीतियों से लोगों को गुलाम, मोहताज और लाचार बना रही है। जबकि बहुजन समाज पार्टी ने लोगों को मान सम्मान और स्वाभिमान के साथ जीने का माहौल समूचे उत्तर प्रदेश में उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा है कि धर्म संप्रदाय के नाम पर राजनीति करने से देश का लोकतंत्र मजबूत नहीं बल्कि कमजोर ही होगा।