ओलंपिक गेम्स 2036- मेजबानी को लेकर भारत ने ठोका दावा

ओलंपिक गेम्स 2036- मेजबानी को लेकर भारत ने ठोका दावा

नई दिल्ली। वर्ष- 2036 में होने वाले ओलंपिक गेम्स की मेजबानी को लेकर भारत की ओर से अधिकृत रूप से दावेदारी पेश की गई है। इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की ओर से ओलंपिक गेम्स- 2036 की मेजबानी को लेकर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक काउंसिल को चिट्ठी भेजी गई है।

केंद्रीय खेल मंत्रालय से मिल रही जानकारी के मुताबिक वर्ष- 2036 में होने वाले ओलंपिक गेम्स की मेजबानी हासिल करने के लिए भारत की ओर से अधिकृत रूप से अपना दावा पेश किया गया है।

भारत सरकार ने पिछले महीने की 1 अक्टूबर को ओलंपिक गेम्स- 2036 के आयोजन की इच्छा को लेकर इंटरनेशनल ओलंपिक काउंसिल को विधिवत रूप से चिट्ठी भेजी है। यदि इंटरनेशनल ओलंपिक काउंसिल भारत के दावे को मंजूर करते हुए ओलंपिक गेम्स की मेजबानी भारत को दे देती है तो यह पहला मौका होगा जब ओलंपिक गेम्स का आयोजन भारत के किसी शहर में होगा।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल की 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद कहा था कि भारत ओलंपिक गेम्स- 2036 की मेजबानी करेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top