अफसरों ने निरीक्षण कर दिये निर्देश- शिविर में लगवाए जाएं CCTV कैमरे

अफसरों ने निरीक्षण कर दिये निर्देश- शिविर में लगवाए जाएं CCTV कैमरे

मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व द्वारा तहसील खतौली क्षेत्रान्तर्गत गंग नहर खतौली, चीतल पर कावड़ शिविर का निरीक्षण किया।


जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह एव अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र सिंह ने तहसील खतौली क्षेत्रान्तर्गत गंग नहर, खतौली चीतल पर लगने वाले कावड़ शिविर का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने शिविर का निरीक्षण कर कावड़ यात्रियों हेतु उनके ठहरने, भोजन, पेयजल, शोचालय इत्यादि व्यवस्था के सम्बंध आयोजक से जानकारी प्राप्त की एवं निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की समस्या यात्रियों को न हो। शिविर में सीसीटीवी लगवाए जाए ताकि किसी अप्रिय घटना पर नज़र रखी जा सकें। प्रशासन हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगा।


उन्होंने मौके पर ही सुबोध कुमार, उपजिलाधिकारी खतौली को निर्देशित किया कि काँवड यात्रा के दृष्टिगत साफ-सफाई , बिजली पानी इत्यादि की निर्बाध रूप से व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ रवि शंकर ने बताया कि गंग नहर के चारो तरफ सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गए है,


जिनकी कंट्रोल रूम तथा स्थानीय थाने में नियमित निगरानी की जा रही है तथा नहर में नहाने वाले कावडियों पर निगरानी के लिए वाच टावर तैयार है जिस पर पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गयी है। गोताखोर घाट पर अलर्ट मोड़ की स्थिति में हमेशा तैयार रहेंगे। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ रवि शंकर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

epmty
epmty
Top