अफसर सो रहे चादर तानकर- सरकारी जमीन लोग कब्जा रहे निडर होकर

अफसर सो रहे चादर तानकर- सरकारी जमीन लोग कब्जा रहे निडर होकर

नरोजाबाद। एसईसीएल के अफसर चादर तानकर सो रहे हैं। उनकी कुंभकर्णी नींद का फायदा उठाते हुए लोग निडर होकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। जिसके चलते बिना किसी डर अथवा भय के सरकारी जमीन को कब्जाते हुए लाइनवार दुकाने बनाई जा रही है।

एसईसीएल के जोहिला एरिया अंतर्गत नौरोज़ाबाद के रहवासी एरिया बस स्टैंड में दबंगों के द्वारा एसईसीएल की भूमि पर बेखौफ होकर अतिक्रमण किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो सरकारी जमीन पर कब्जा करने की यह कोई पहली घटना नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई अतिक्रमणकारियों के द्वारा एसईसीएल की भूमि पर कब्जा किया जा चुका है। सरकारी जमीन पर कब्जा करने के जरिये अतिक्रमणकारियों के द्वारा एसईसीएल की सुरक्षा व्यवस्था मे सेंध लगाई जा रही है। हालांकि एसईसीएल के नौरोजाबाद रहवासी क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के अवैध कब्जे मे एसईसीएल की सुरक्षा में लगे अधिकारियों का अभी संरक्षण प्राप्त रहता है।


जब भी कोई एसईसीएल की भूमि पर अतिक्रमण करता है तो कब्जा की गई एसईसीएल की भूमि पर कालरी प्रबंधन के आला अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी जांच करने के लिए पहुंचते हैं लेकिन उनकी यह जांच केवल कागजों तक ही सीमित रहती है। यही कारण कि अतिक्रमणकारी एसईसीएल की भूमि पर बेखौफ़ कब्जा करते नजर आ रहे हैं। अवैधरूप से किये गये अतिक्रमण का गवाह इस बार नौरोजाबाद बस स्टैंड बना है।

जहां पर अवैध अतिक्रमणकारियों के द्वारा रातो रात सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर उस जगह में शटर लगवा दिए गए है। हालांकि सरकारी जमीन अवैधरूप से कब्जा किये जाने की शिकायत पर इस बार भी एसईसीएल की सुरक्षा टीम अतिक्रमण स्थल तक पहुंची और अतिक्रमणकारियों के ऊपर कागजी कार्यवाही भी की गई। लेकिन देखना यह है कि एसईसीएल के सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा बनाया गया यह कार्यवाही का कागज कहां तक पहुंचता है और अतिक्रमणकारियों के ऊपर एसईसीएल क्या कार्रवाई करती है?

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास मध्यप्रदेश

Next Story
epmty
epmty
Top