नूंह हिंसा- दंगाईयों के आशियाने पर चला बुलडोजर
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार की ओर से मेवात इलाके के नूंह जनपद में सोमवार को हुई हिंसा के मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तावडू इलाके में झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहे लोगो के आशियाने पर बुलडोजर चला दिया गया है। अवैध रूप से रह रहे यह लोग सोमवार को नूंह में हुई हिंसा में शामिल थे। शुक्रवार को प्रशासन की ओर से नूंह में हुई हिंसा के मामले में दंगाईयों के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत तावडू इलाके में पड़ी 200 से भी ज्यादा झुग्गी झोपड़ियों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है।
तावडू में अवैध रूप से निर्मित किए गए इन मकानों पर पुलिस और प्रशासन द्वारा भारी फोर्स की मौजूदगी में आज शुक्रवार को बुलडोजर चला दिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिन लोगों की झुग्गी झोपडियों ऊपर बुलडोजर चलाया गया है वह अवैध तरीके से तावडू इलाके में रह रहे थे और इन लोगों ने सोमवार को हुए दंगे में शामिल होकर हिंसा का नंगा नाच किया था। जिन लोगो के खिलाफ प्रशासन द्वारा आज बुलडोजर की कार्यवाही की गई है इनमें कई युवकों के नाम पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में शामिल है। नूंह में सोमवार को हुई हिंसा के चलते फिलहाल पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम और लोगों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। चारों ही जनपद में पैरामिलिट्री की 20 कंपनियां तैनात की गई है।