लो खत्म हो खेला का झमेला- ऑपरेशन लालटेन फेल- नीतीश ने किया..
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नेता एवं पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर तेजस्वी प्रताप की ओर से किया जा रहा खेला करने का दावा फ्लोर टेस्ट के दौरान औंधे मुंह गिर पड़ा है। ऑपरेशन लोटस के मुकाबले चारों खाने चित हुए ऑपरेशन लालटेन की विफलता के चलते नीतीश कुमार सरकार विधानसभा में बहुमत साबित करने में कामयाब हो गई है।
सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्य की सत्ता पर काबिज रहने का रास्ता साफ हो गया है। विधानसभा के बजट सत्र में रखे गए स्पीकर के अविश्वास मत के फ्लोर टेस्ट में नीतीश कुमार पास हो गए हैं। जिसके चलते एनडीए के पक्ष में 125 वोट पड़े हैं जबकि महागठबंधन के पक्ष में केवल 112 वोट की बक्से में दिखाई दे सके।
इस तरह बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले ही उस समय एनडीए गठबंधन सरकार का बहुमत साबित हो गया है, जब आरजेडी कोटा से स्पीकर बने अवध बिहारी चौधरी को हटाने के लिए रखे गए प्रस्ताव पर वोटिंग में 125 विधायकों ने सरकार के समर्थन में वोट किया। जबकि विपक्ष के साथ केवल 112 विधायक ही खड़े हुए दिखाई दिए हैं।
स्पीकर को हटाने का प्रस्ताव वोटिंग से पास होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार का विश्वास मत पेश किया है जिस पर अब बहस चल रही है।