अब बन रहे हैं सीबीएसई की परीक्षाओं के टलने के आसार, असमंजस में छात्र
नई दिल्ली। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के स्थगित कर दिए जाने के बाद अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है। सीबीएसई बोर्ड की ओर से अभी तक 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी ना होने की वजह से अब इन परीक्षाओं के आगे खिसकने के आसार बन रहे हैं।
दरअसल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आगामी 4 मई से आरंभ होनी है। अब से पूर्व आमतौर पर सीबीएसई द्वारा छात्र-छात्राओं की परीक्षाओं के एडमिट कार्ड लगभग महीने भर पहले ही जारी कर दिए जाते हैं। लेकिन इस बार अभी तक भी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड सीबीएसई द्वारा जारी नहीं किए गए हैं। दूसरी तरफ देशभर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकतर राज्यों में राज्य बोर्ड और विश्वविद्यालय की परीक्षाएं आगे खिसकाई जा रही है। हालातों को देखते हुए छात्र छात्राओं को लग रहा है कि अब सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं भी कोरोना संक्रमण के चलते आगे की तरफ खिसकाई जा सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक कोरोना संक्रमण की वजह से शिक्षा विभाग और सीबीएसई के अधिकारी वार्षिक परीक्षाओं को फिलहाल टालने पर विचार कर रहे हैं। लेकिन परीक्षाएं रद्द करने की अभी बोर्ड के पास कोई योजना नहीं है। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार द्वारा पहले ही राज्य बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करते हुए मई के अंत या जून के आरंभ में कराने का फैसला लिया गया है। उधर यूपी बोर्ड ने भी 24 अप्रैल से आरंभ होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को राज्य में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल स्थगित कर दिया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं आगे के लिए टाल दी है।