अब BDC नहीं बल्कि पब्लिक चुनेगी ब्लॉक प्रमुख - डिप्टी CM ने दिया हिंट
लखनऊ। अभी तक ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जनता द्वारा चुने गए बीडीसी के मेंबर करते थे लेकिन अब सरकार की तरफ से इशारा हुआ है कि भविष्य में ब्लाक प्रमुख का चुनाव पब्लिक वोट के द्वारा करेगी यानी अब बीडीसी मेंबर के बजाय ब्लाक प्रमुख को पब्लिक के द्वारा चुना जाएगा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज आगरा में ग्राम विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा के मौके पर आयोजित मंडल स्तरीय ब्लाक प्रमुख व बीडीओ के सम्मेलन में कहा कि सरकार विचार कर रही है कि भविष्य में ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव बीडीसी मेंबर के बजाय पब्लिक के द्वारा वोट देकर कराया जाए।
केशव प्रसाद मौर्य ने ब्लॉक प्रमुखों को प्रोटोकॉल के साथ-साथ विभागीय बैठक व योजनाओं में बढ़ोतरी करने को मिलेगी इसके साथ ही प्रमुखों का प्रोटोकॉल तय करने के साथ-साथ सार्वजनिक भूमि से कब्जे हटवाने का अधिकार प्रमुखों को देने की मांग के बाद यह बयान दिया है।