अब आरएएफ और एसएसबी के साये में रहेगा लखीमपुर खीरी

अब आरएएफ और एसएसबी के साये में रहेगा लखीमपुर खीरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के आग्रह पर गृह मंत्रालय की ओर से लखीमपुर खीरी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 6 अक्टूबर तक सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स की चार कंपनियों की तैनाती की गई है। इनमें से दो रैपिड एक्शन फोर्स की कंपनियां होंगी और बाकी बची दो कंपनियां सीमा सुरक्षा बल यानी एसएसबी की तैनाती जाएंगी।

गृह मंत्रालय की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार के आग्रह के बाद जारी किए गए आदेशों के तहत लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा के बाद एसएसबी की दो कंपनियां और आरएएफ की एक कंपनी को लखीमपुर खीरी के इलाके में तैनात कर दिया गया था। वही आरएएफ की दूसरी कंपनी कुछ ही देर के बाद इलाके में पहुंच जाएगी। बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से पुलिस बलों की तैनाती की समय अवधि फिलहाल 6 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। लेकिन सुरक्षाबलों की तैनाती को हालातों को देखते हुए जरूरत के हिसाब से आगे बढ़ाया घटाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इलाके में केंद्रीय पुलिस बलों के तकरीबन 500 जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे।

उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक रविवार को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की वारदात में अभी तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा के बाद प्रदेश की राजनीति पूरी तरह से गर्माई हुई है। हालांकि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से मामले का पटाक्षेप करने के लिये किसानों की सभी मांगों को मान लिया गया है। इसके बावजूद कोई जोखिम नही उठाते हुए क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सजग रहते हुए सुरक्षा में ढिलाई बरतना नही चाहती है।

Next Story
epmty
epmty
Top