अब यहाँ भी किसानों के लिए एक्सप्रेस-वे के समानांतर सर्विस रोड की मांग

अब यहाँ भी किसानों के लिए एक्सप्रेस-वे के समानांतर सर्विस रोड की मांग

कोटा। राजस्थान के पूर्व संसदीय सचिव भवानी सिंह राजावत ने कहा है कि देश की राजनैतिक राजधानी नई दिल्ली से आर्थिक राजधानी मुम्बई को जोड़ने वाले 1350 किलोमीटर लम्बे दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर मध्यप्रदेश की भांति यहां भी किसानों के आवागमन के लिए सर्विस रोड़ बनाई जाये क्योंकि खेती कार्यो के लिए आवश्यक है।

पूर्व विधायक राजावत ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री के नाम इस आशय का ज्ञापनपत्र जिला कलक्टर को सौंपते हुए कहा कि हालांकि दुनियां के सबसे बड़े इस एक्सप्रेस-वे के लाभों की लम्बी सूची है लेकिन दिक्कत यह है कि इससे किसानों के आवागमन का मार्ग बन्द हो गया है और परेशानी से जूझ रहे किसानों के सामने जीवन-मरण का संकट उत्पन्न हो गया है। जिन किसानों के खेतों के बीच से एक्सप्रेस वे निकल रहा है, उनकी सबसे बड़ी समस्या यह है कि एक खेत रोड़ के इस तरफ है और दूसरी रोड़ के दूसरी तरफ, ऐसे में वह असमंजस में है कि खेती कैसे करे या जमीन को ही बेच दे। राजावत ने बताया कि ठीक ऎसी ही समस्या मध्यप्रदेश में किसानों की थी लेकिन इस पीड़ा को समझते हुए केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रतलाम, मंदसौर, झाबुआ में एक्सप्रेस के दोनों ओर 10-10 फीट की डब्ल्यूबीएम सड़क के निर्माण के आदेश जारी कर दिये हैं और इसके लिए भूमि अधिग्रहण भी शुरू हो गया है। उन्होंने गडकरी से आग्रह किया है कि वे मध्यप्रदेश की भांति राजस्थान में भी आठ लेन एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर जमीन अधिगृहीत कर डब्ल्यूबीएम सड़क बनवाने के आदेश जारी करें।

Next Story
epmty
epmty
Top