अब मंत्रियों की भी खैर नहीं- तोड़े सड़क सुरक्षा के नियम तो...

अब मंत्रियों की भी खैर नहीं- तोड़े सड़क सुरक्षा के नियम तो...

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के स्वतंत्र प्रभार परिवहन मंत्री ने अफसरों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश की सड़कों पर यदि कोई भी मंत्री नियम कानून तोड़ता दिखाई दे तो उनके खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया जाए। उन्होंने कहा है कि यदि मैं खुद भी सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करता हूं तो मेरे खिलाफ भी कार्यवाही करने की अफसरों को छूट होगी।

उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह में राज्य की सड़कों पर बढ़ती दुर्घटनाओं से चिंतित होकर अफसरों को निर्देश देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश की सड़कों पर यदि कोई मंत्री भी नियम कानून तोड़ता दिखाई देता है तो उनके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाए।

परिवहन मंत्री ने कहा है कि यदि सड़क सुरक्षा के नियमों का मैं खुद भी पालन नहीं करता हूं तो अफसरों को इस बात की पूरी छूट होगी कि वह मेरे खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाएं। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों के आंकड़ों को हर हाल में 50 फ़ीसदी कम करना है। हमारी कोशिश यह है कि सड़क सुरक्षा के नियमों को हर कोई अपनी दिनचर्या में शामिल करें। उन्होंने अफसरों से कहा है कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराने के लिए राज्य भर में जोरदार अभियान चलाया जाए।

Next Story
epmty
epmty
Top