संसद भवन की सुरक्षा में अब सीआईएसएफ भी देगी पहरा- अभी तक....
नई दिल्ली। संसद भवन की सुरक्षा में हुई घुसपैठ का मामला उजागर होने के बाद अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी CISF को भी लोकसभा की पहरेदारी में लगाया गया है। संसद में सुरक्षा चूक के मामले को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है।
बृहस्पतिवार को संसद भवन की सुरक्षा में हुई चूक लेकर केंद्र सरकार की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत अब संसद भवन की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी CISF की भी तैनाती की गई है। बृहस्पतिवार से संसद भवन की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली ससफ अभी तक एटॉमिक, दिल्ली मेट्रो, हवाई अड्डे एवं एयरोस्पेस से जुड़े संस्थानों समेत कई इमारतों की सुरक्षा का जिम्मा संभाले हुए हैं।संसद भवन की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ के साथ पार्लियामेंट सिक्योरिटी सर्विस यानी पीएसएस, दिल्ली पुलिस एवं पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप अर्थात पीडीजी भी शामिल रहेंगे।