अब एक और कांग्रेस नेता पार्टी का हाथ छोड़ने को तैयार- सीट पर फंसा पेंच

नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा बेटे समेत पार्टी छोड़कर जाने की चर्चाओं के बीच अब एक और कांग्रेस नेता द्वारा अपनी पार्टी का हाथ छोड़कर जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी भी अब भगवा चोला धारण करते हुए बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
रविवार को मिल रही खबरों ने एक बार फिर से कांग्रेस की सांसों को बुरी तरह से अनियंत्रित करके रख दिया है। क्योंकि अभी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ द्वारा अपने बेटे नकुल नाथ के साथ पार्टी छोड़कर बीजेपी में जाने की खबरें ठंडी भी नहीं हुई थी कि रविवार को कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी द्वारा पार्टी छोड़कर जाने की खबरें तेजी के साथ वातावरण में तैर रही है।
बताया जा रहा है कि मनीष तिवारी की भगवा चोला धारण करने की बीजेपी के साथ डील पूरी हो चुकी है केवल लोकसभा सीट को लेकर पेंच फंसा हुआ है। जिस पर भाजपा ने अभी तक अभी हम ही नहीं भरी है। वैसे इन अटकलों की सच्चाई और अफवाह की तस्वीर दो-चार दिन में पूरी तरह से साफ होने की उम्मीद लगाई जा रही है।