तोड़फोड़ में ही नहीं बुलडोजर जान बचाने में भी बन रहा है सहायक

तोड़फोड़ में ही नहीं बुलडोजर जान बचाने में भी बन रहा है सहायक
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। तोड़फोड़ करने में ही नहीं बल्कि लोगों का जीवन बचाने में भी बुलडोजर सहायक बन रहा है। तमाम प्रयासों के बावजूद जब समय रहते सरकारी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच पाई तो दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में घायल हुए युवक को बुलडोजर पर बैठाकर इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया गया है।

मंगलवार को सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किए जा रहे बड़े-बड़े दावों की उस समय पोल पट्टी खुलकर सामने आ गई है जब दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में घायल हुए युवक को अस्पताल भिजवाने के लिए बार-बार सूचना के बावजूद एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी।

दरअसल मध्यप्रदेश के बरही खतौली मार्ग पर जब दो बाईकों पर सवार लोग अपने गंतव्य की ओर जा रहे तो दोनों बाईकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गइ। दो बाइकों के बीच हुई इस भिड़ंत में एक युवक घायल हो गया। मौके पर इकट्ठा हुए राहगीरों ने तुरंत सरकारी एंबुलेंस को बुलावा भेजकर मौके पर आने की सूचना दी।

लेकिन काफी समय तक इंतजार के बावजूद जब एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची तो घायल अवस्था में बुरी तरह से तड़प रहे युवक को मौके पर मौजूद लोगों ने जेसीबी की बकेट में लिटाकर अस्पताल भिजवाया।

इस मामले का अब सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट करते हुए लोग सरकारी व्यवस्थाओं की खिंचाई कर रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं की लचर व्यवस्था को लेकर सरकार को जमकर लताड़ लगाई जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top