पूर्वोत्तर राज्यों को एक दूसरे से 2024 तक जोड़ा जाएगा: शाह

पूर्वोत्तर राज्यों को एक दूसरे से 2024 तक जोड़ा जाएगा: शाह

शिलांग। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार पूर्वोत्तर के सभी राज्यों की राजधानियों को आपस में जोड़ने और 2024 तक देश के बाकी हिस्सों के साथ 'दूरस्थ क्षेत्र' को जोड़ने का प्रयास कर रही है।

अमित शाह ने शिलांग के पास माविआंग में अंतर-राज्यीय बस टर्मिनस का उद्घाटन करने के बाद कहा," पूर्वोत्तर देश में एक ऐसा क्षेत्र है, जहां कनेक्टिविटी का बहुत महत्व है, इसके बिना इस क्षेत्र में विकास करना मुश्किल है।"

उन्होंने कहा जो पूरे क्षेत्र के लिए एक आर्थिक केंद्र बन जाएगा। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि शिलांग तत्कालीन संयुक्त असम की राजधानी थी। उन्होंने कहा कि यह शहर हमेशा से खास स्थान रहा है और इसका अन्य पूर्वोत्तर राज्यों से जुड़ना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा ​​कि जब भारत अगले वर्ष अपनी स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न मनायेगा तो मेघालय राज्य के अपने 50वें वर्ष का जश्न मनाएगा।

अमित शाह ने उल्लेख किया कि पर्याप्त संपर्क के बिना न तो पूर्वोत्तर की सुरक्षा को मजबूत किया जा सकता है और न ही इस क्षेत्र का पहले का गौरव लाया जा सकता है। इसके बिना अर्थव्यवस्था काे भी नहीं बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी के केन्द्र में सत्ता में आने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी को प्रमुख महत्व दिया है।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि इस पूर्वोतर क्षेत्र के सभी राज्यों की राजधानियों को रेलवे और वायुमार्ग के माध्यम से और सड़क मार्ग से एक-दूसरे से जोड़ा जाए।

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने अपने भाषण में कहा कि अंतर-राज्यीय बस टर्मिनस मेघालय और पूर्वोतर राज्यों दोनों के लिए उपयोगी होगा, जिसे पूर्वोतर परिषद (एनईसी) द्वारा 90 प्रतिशत और राज्य द्वारा 10 प्रतिशत वित्त पोषित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने जाेर देकर कहा, " भविष्य में हमें हवाई और अंतरराष्ट्रीय संपर्क को भी महत्व देना होगा।"

उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा, " मुझे विश्वास है कि इस परियोजना के पूरा होने से यह पूरे क्षेत्र के लिए, विशेष रूप से बसों की कनेक्टिविटी के लिए,लोगों के साथ-साथ पूर्वोत्तर के विभिन्न हिस्सों से हमारे राज्य के लिए माल को लाने और ले जाने के लिए वरदान साबित हो होगा। "

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top