कांवड़ यात्रा मार्ग पर नहीं खुलेंगे मांसाहारी होटल- बंद रहेंगी मांस....
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को हिदायत देते हुए कहा है कि आगामी 4 जुलाई से श्रावण मास शुरू हो रहा है। श्रावणी शिवरात्रि, नाग पंचमी और रक्षाबंधन के पर्व भी इस दौरान मनाए जाएंगे। इसी महीने में कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। इसलिए किसी भी कांवड़ यात्रा मार्ग पर कोई भी मांसाहारी होटल नहीं खुलेगा और खुले में मांस की खरीद और बिक्री भी नहीं की जाएगी।
श्रावण मास की कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य भर के 75 शहरों के अधिकारियों के साथ की गई समीक्षा बैठक में कहा है कि आगामी 4 जुलाई से हिंदुओं के लिए पावन सावन का महीना शुरू हो रहा है। इस दौरान श्रावणी शिवरात्रि, नाग पंचमी और रक्षाबंधन के पर्व हिंदू समुदाय के लोगों द्वारा मनाए जाएंगे।
श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव के दर्शन पूजन का भी विशेष महत्व होता है। इसी महीने में कांवड़ यात्रा भी श्रद्धालुओं द्वारा निकाली जाएगी। मुख्यमंत्री ने अफसरों को हिदायत देते हुए कहा है कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी कोई मांसाहारी होटल नहीं खुलेगा और मांस की दुकानें भी पूरी तरह से बंद रखी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि सावन महीना शुरू होने से पहले 29 जून दिन बृहस्पतिवार को बकरीद का पर्व मनाया जाएगा। बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए सीएम ने अफसरों से कहा है कि खुले स्थान पर कुर्बानी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अफसरों को यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी दशा में कहीं भी प्रतिबंधित किए गए पशुओं की कुर्बानी नहीं की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि त्योहारों के बीच अनावश्यक बिजली कटौती ना हो इसके लिए अफसर समुचित प्रयास करें।