नीतीश ने छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर गंगा घाटों का किया निरीक्षण

नीतीश ने छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर गंगा घाटों का किया निरीक्षण
  • whatsapp
  • Telegram

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर आज गंगा घाटों का निरीक्षण किया।

कुमार शुक्रवार को यहां स्टीमर से दीघा के मीनार घाट से नासरीगंज घाट तक और फिर नासरीगंज घाट से कंगन घाट तक के विभिन्न गंगा घाटों का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान घाटों की सफाई, सुरक्षा एवं स्वच्छता के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। छठ व्रतियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखें। छठ व्रतियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये छठ घाटों का निर्माण करें। गंगा नदी के जलस्तर एवं प्रवाह को देखते हुये घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखें। घाटों के पास सुरक्षा के दृष्टिकोण से मजबूत बैरिकेडिंग करायें।

कुमार ने कहा कि घाटों के पहुंच पथ एवं गंगा नदी किनारे की सड़कों के पास भी व्रतियों के सुचारू आवागमन के लिए बैरिकेडिंग करायें। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि व्रतियों की सुरक्षा के साथ-साथ उनको हर प्रकार की सहूलियत मिले।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य मनीष कुमार वर्मा, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आर. एस. भट्ठी, जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डाॅ. एस. सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग, आपदा प्रबंधन एवं स्वास्थ्य विभाग प्रत्यय अमृत, ऊर्जा सह लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राकेश राठी, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष परासर, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेन्द्र प्रसाद सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Next Story
epmty
epmty
Top