नीतीश एवं राजभर को पलटूराम बताना पड़ा भारी- SP नेता पार्टी से किए बाहर

लखनऊ। कई मर्तबा हद से आगे बढ़कर उछलकूद मचाना भी नेताओं को भारी पड़ जाता है। इसी तरह सपा युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव बड़े नेता बनने के चक्कर में पार्टी से बाहर हो बैठे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री और ओमप्रकाश राजभर की आपस में तुलना करते हुए इन दोनों को पलटू राम बताने वाले पूर्व प्रदेश सचिव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के दफ्तर के प्रभारी अरविंद कुमार सिंह की ओर से जारी की गई निष्कासन की चिट्ठी में बताया गया है कि समाजवादी पार्टी की ओर से युवजन सभा के प्रदेश सचिव रहे आशुतोष सिंह को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
पूर्व प्रदेश सचिव आशुतोष सिंह को अनुशासनहीनता एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की वजह से समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओपी राजभर की आपस में तुलना करते हुए दोनों को पलटू राम बताते हुए इस बाबत एक विवादित पोस्टर लगवाया गया था।
समाजवादी युवजन सभा के पूर्व सचिव का मानना था कि पहले पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ते हुए एनडीए में शामिल हुए थे। अब ठीक उसी तरह बिहार के मुख्यमंत्री भी इंडिया गठबंधन को छोड़कर एनडीए में शामिल हो चुके हैं। जिसके चलते दोनों की तुलना पूर्व युवजन सभा सचिव ने पलटू राम के तौर पर कर दी थी। यही तुलना अब आशुतोष सिंह को भारी पड़ गई है।