निपाह वायरस की मार- स्कूल कॉलेज दफ्तर बंद- मास्क हुआ जरुरी

निपाह वायरस की मार- स्कूल कॉलेज दफ्तर बंद- मास्क हुआ जरुरी

नई दिल्ली। अभी तक कोरोना वायरस की मार झेल रहे लोगों को अब निपाह वायरस ने आकर घेर लिया है। केरल के चार जनपदों में अलर्ट जारी करते हुए सात कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। राज्य के लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। अभी तक निपाह वायरस के राज्य में चार मामले मिले हैं, जिनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है। केरल के कोझिकोड में अपने पांव पसार चुके निपाह वायरस से हुई दो लोगों की मौत के बाद कन्नूर, वायानाड और मल्लपुरम में सरकार की ओर से अलर्ट जारी करते हुए 7 ग्राम पंचायतों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट जोन इलाके में रहने वाले लोगों के साथ-साथ अस्पतालों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।


कोझिकोड के जिला अधिकारी ने सात पंचायतों के भीतर खुले सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, आंगनबाड़ी केंद्र, बैंक एवं सरकारी संस्थाओं के दफ्तरों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। सवेरे 7.00 बजे से लेकर शाम 5.00 बजे तक सिर्फ दवाइयां एवं जरूरी चीजों की दुकानें ही खोली जा सकेंगी।

केरल में निपाह वायरस के अभी तक चार मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी मिल रही है कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की टीम निपाह वायरस की जांच को लेकर आज केरल पहुंच रही है जो कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में चमगादड़ों का सर्वे भी करेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top