कीचड़ युक्त गड्ढे में फंसी केंद्रीय मंत्री की कार ने खोली हाईवे...
जमशेदपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए सभा को संबोधित करने जा रहे केंद्रीय मंत्री की गाड़ी कीचड़ युक्त गड्ढे में फंस गई। झमाझम बारिश के दौरान केंद्रीय मंत्री को गाड़ी से निकालकर सुरक्षा कर्मियों ने गड्ढे में फंसी गाड़ी को बाहर निकलवाया। इस मामले को लेकर अब यूजर्स केंद्रीय मंत्री को टैग करते हुए इस मामले में हाईवे का रखरखाव करने वाली एजेंसी के खिलाफ समुचित कार्यवाही की डिमांड कर रहे हैं।
दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर हाईवे पर उत्पन्न हुए कीचड़ युक्त गड्ढे में एक गाड़ी के फंसने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकारी गाड़ी का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को जिस समय अपनी गाड़ी में सवार होकर बहरागोड़ा में आयोजित एक सभा को संबोधित करने के लिए जा रहे थे तो हाईवे पर उत्पन्न हुए कीचड़ युक्त गड्ढे में केंद्रीय मंत्री की गाड़ी फंस गई।
केंद्रीय मंत्री बहरागोड़ा क्षेत्र के ग्रामीणों से अपनी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए मुलाकात करने जा रहे थे। केंद्रीय मंत्री की गाड़ी के गड्ढे में फंस गई। ड्राइवर ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद जब गाड़ी गड्ढे से बाहर नहीं निकली तो सुरक्षा कर्मियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए भारी बारिश के दौरान केंद्रीय मंत्री को छाते के साये तले गाड़ी से बाहर निकाला और बाद में कीचड़ में फंसी केंद्रीय मंत्री की गाड़ी को सामूहिक प्रयासों से बाहर निकालने में सफल हुए। इस मामले को लेकर एक यूजर्स ने अपने एक्स अकाउंट पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह किया है कि वह इस मामले का संज्ञान लें।