लागू हुआ नया वक्फ कानून- विरोध की अर्जियों को लेकर SC पहुंची....

नई दिल्ली। वक्फ संशोधन कानून- 2025 अब पूरे देश में आधिकारिक रूप से लागू हो गया है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। नए कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं को लेकर केंद्र सरकार भी सुप्रीम कोर्ट पहुंची है और कहा है कि इस बाबत हमारा पक्ष भी जाना जाए।
लोकसभा एवं राज्यसभा में पारित होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मंजूर किए गए वक्फ संशोधन कानून- 2025 को आधिकारिक रूप से लागू कर दिया गया है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी करते हुए 8 अप्रैल से नए कानून के लागू होने की तारीख डिक्लेअर की है।

दूसरी तरफ नए कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा 15 अप्रैल को सुनवाई किये जाने की अटकलों के बीच अब केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिकाओं की बाबत देश की शीर्ष अदालत में कैबिनेट दाखिल करते हुए कहा है कि अदालत नए संशोधन कानून की बाबत कोई भी आदेश देने से पहले उसका पक्ष भी जरूर सुने।
उल्लेखनीय है कि वक्फ संशोधन कानून- 2025 के खिलाफ तकरीबन 10 जनवरी याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हो चुकी है।
उधर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 11 अप्रैल से नए कानून के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है।