सिंगापुर में कोरोना का नया वेरिएंट - दिल्ली के CM ने किया सतर्क

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिंगापुर में कोरोना वायरस के नए प्रकार (वेरिएंट) के पाए जाने संबंधी रिपोर्टों को देखते हुए केन्द्र सरकार से वहां आने जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द करने की मांग की है। यह वेरिएंट बच्चों के लिए बहुत ही घातक बताया जा रहा है।
अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा" सिंगापुर में कोरोना वायरस के जिस नए वेरिएंट का पता चला है वह बच्चों के लिए काफी घातक बताया जा रहा है और यह भारत में कोरोना की तीसरी लहर के रूप में घातक साबित हो सकता है।"
उन्होंंने कहा" मेरी केन्द्र सरकार से अपील है कि सिंगापुर के साथ सभी विमान सेवाओं को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए और बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन के विकल्प कार्य को प्राथमिकता दी जाए।" जितेन्द्र वार्ता
Next Story
epmty
epmty