चुनाव जीतने को नया पैंतरा- लाडला भाई योजना में हर महीने 10000
मुंबई। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले युवाओं को अपने पाले में खींचने के लिए सरकार की ओर से दिखाए गए नए पैंतरा के अंतर्गत मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना की तर्ज पर महाराष्ट्र में लाडला भाई योजना लाते हुए युवाओं को हर महीने₹10000 का ऐलान किया गया है।
बुधवार को महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने लाडला भाई योजना की लांचिंग करते हुए युवाओं को लुभाने के लिए नया पैंतरा फेंका है। महाराष्ट्र सरकार की ओर से आरंभ की गई लाडला भाई योजना के अंतर्गत राज्य में 12वीं पास युवाओं को हर महीने 6000 रुपए और डिप्लोमा धारकों को हर महीने 8000 रुपए तथा ग्रेजुएट युवाओं को सरकार की ओर से हर महीने 10000 रुपए दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को महाराष्ट्र सरकार की ओर से लांचिंग की गई लाडला भाई योजना से पहले मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लाडली बहना योजना लाई गई थी।
उसके बाद हुए विधानसभा चुनाव के रिजल्ट चौंकाने वाले रहे थे, यानी भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत से बल्ले बल्ले हो गई थी। महाराष्ट्र में अगले दिनों विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। एकनाथ शिंदे सरकार की ओर से बुधवार को लांचिंग की गई लाडला भाई योजना सरकार का युवाओं को लुभाने का पैंतरा दिखाई दे रही है।