एक साल के भीतर तैयार हो जाएगा नया संसद भवन
नई दिल्ली। देश का नया संसद भवन आजादी की 75वीं वर्षगांठ यानी अगले साल 15 अगस्त के पहले बन कर तैयार हो जाने की संभावना है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लाेकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किये जाने के बाद संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि संसद के नये भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। हम कोशिश कर रहे हैं कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ यानी 15 अगस्त 2022 के पहले नया भवन बन कर तैयार हो जाये।
संसद का नया भवन लगभग 971 करोड़ रुपय की लागत से बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत 10 दिसंबर को इसका शिलान्यास किया था। तकरीबन 60 हजार वर्गमीटर में बनने वाला यह नया भवन वर्तमान संसद भवन परिसर में ही बनाया जा रहा है। इस तीन मंजिली इमारत की डिजाइन त्रिकोणीय है। शिलान्यास के वक्त लक्ष्य रखा गया था कि नए संसद भवन का निर्माण कार्य अक्टूबर 2022 तक पूरा किया जायेगा।
लोकसभा अध्यक्ष के आज के बयान से स्पष्ट होता है कि कोविड के कारण नये संसद के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है।
वार्ता