मोदी के शपथ ग्रहण के लिए पड़ोसी देशों को निमंत्रण 8 जून को हो....

मोदी के शपथ ग्रहण के लिए पड़ोसी देशों को निमंत्रण 8 जून को हो....

नई दिल्ली। एनडीए सरकार के रूप में केंद्र में लगातार अपनी तीसरी पारी शुरू करने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण को लेकर पड़ोसी देशों के नेताओं को न्योता भेजा गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिले बहुमत के बाद नरेंद्र मोदी 8 जून को शपथ ग्रहण कर सकते हैं।

बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने के मौके पर आयोजित किए जाने वाले समारोह के लिए पड़ोसी देशों के नेताओं को न्योता भेजना कि प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह के लिए जिन नेताओं को न्योता भेजा जा रहा है, उनमें श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंघे, नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के अलावा मॉरीशस और भूटान के नेता भी आमंत्रित किया जा रहे हैं।

श्रीलंका के राष्ट्रपति के मीडिया डिवीजन ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंघे को भारत के प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का बुलावा आया है।

मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंघे ने बुधवार को ही फोन करके लोकसभा चुनाव 2024 जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी। काॅल के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति को अपने शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।

epmty
epmty
Top