निर्माण कार्य में लापरवाही- मंत्री ने सख्त चेतावनी- होगी कार्रवाई

निर्माण कार्य में लापरवाही- मंत्री ने सख्त चेतावनी- होगी कार्रवाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने उ0प्र0 डिजाइन एवं शोध संस्थान (यूपीआईडीआर)के नवीन भवन निर्माण की शिथिल प्रगति पर अप्रसंनता व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यह उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिष्ठित परियोजना है, इसके बावजूद संस्थान के निर्माण लापरवाही बरती गई है। इसका थर्ड पार्टी आडिट होगा और उत्तरदायी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

मंत्री सिद्धार्थ नाथ यहां खादी भवन में अमर शहीद पथ स्थित उत्तर प्रदेश डिजाइन एवं शोध संस्थान के निर्माणाधीन भवन की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हर हाल में एक महीने के अंदर भवन का निर्माण पूर्ण हो जाना चाहिए, ताकि अगस्त माह में संस्थान का शुभारम्भ कराया जा सके। उन्होंने कहा कि संस्थान में माह जुलाई, 2021 से तीन डिप्लोमा कोर्सेस का संचालन किया जाना प्रस्तावित है, जिसके लिए एआईसीटीई से अनुमोदन भी प्राप्त हो चुका है। साथ ही एक वर्ष एवं छः माह के शार्ट-टर्म कोर्स, तीन माह के फास्ट-टेªक कोर्स तथा एक सप्ताह से कम के अति लघु अवधि के पाठयक्रम भी प्रारम्भ किये जाने हैं।

उत्तर प्रदेश डिजाइन एवं शोध संस्थान की अध्यक्षा सुश्री क्षिप्रा शुक्ला ने अवगत कराया कि संस्थान के नवीन भवन हेतु 50 करोड़ रुपये स्वीकृत हैं। जिसके सापेक्ष अब तक लगभग 35 करोड़ रुपये उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम के पक्ष में निर्गत किये जा चुके हैं, किन्तु निर्माण निगम द्वारा भवन निर्माण में काफी शिथिलता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि कोर्सेस शुरू करने के लिए लैब उपकरण आदि का क्रय किया जा चुका है। भवन निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाने पर सभी कोर्सेस प्रारम्भ कर दिये जायेंगे।

बैठक में अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डा0 नवनीत सहगल, प्रबंध निदेशक उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम, सत्य प्रकाश तथा संस्थान के निदेशक डीपी सिंह उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top